Jagjiwan College, Gaya
Jagjiwan College, Gaya
June 4, 2025 at 10:54 AM
*सभी शिक्षकों एवं विभागाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि स्नात्तक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 का वर्ग दिनांक 04.06.2025 से अपने स्तर से संचालित कराना सुनिश्चित करें एवं स्नात्तक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकित सभी छात्र एवं छात्रायें दिनांक 04.06.2025 से अपने वर्ग में आवश्यक रुप से 75% उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें, साथ हीं सामान्य शाखा के दिनचर्या लिपिक श्री नागेन्द्र प्रसाद एवं मो० परवेज रेहान स्नात्तक कला एवं विज्ञान सत्र 2023-27 का उपस्थिति पंजी (Attendance Register) जल्द से जल्द तैयार कर सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।*
Image from Jagjiwan College, Gaya: *सभी शिक्षकों एवं विभागाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि स्नात्तक चतु...
👍 😮 3

Comments