Dr. Mohan Yadav
June 10, 2025 at 03:42 PM
ऊर्जा का अनंत भंडार है सूर्य,
सौर ऊर्जा की अनंत संभावनाओं का प्रदेश है मध्यप्रदेश...
भोपाल में आयोजित 'सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना' समिट एवं दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेशकों के साथ लगभग ₹20,000 करोड़ के MoU हुए हैं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।
किसान सौर ऊर्जा से स्वयं बिजली उत्पादक बनें और Renewable Energy के क्षेत्र में प्रदेश आत्मनिर्भर हो। भविष्य में मध्यप्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर सौर ऊर्जा यंत्र स्थापित किए जाएंगे। आमजन भी अपने निवास पर इसे स्थापित कर स्वयं बिजली उत्पादन करें।
https://x.com/DrMohanYadav51/status/1932459865516957806
🙏
❤️
👍
❤
💻
🫀
🌸
🌹
🐅
94