College of Commerce, Art's & Science 🇮🇳
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 14, 2025 at 01:51 PM
                               
                            
                        
                            *एल.एल.बी. (तीन वर्षीय सत्र 2024–27) एवं बी.ए. एल.एल.बी. (पाँच वर्षीय सत्र 2024–29) के छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण (Registration) का यह अंतिम अवसर है।*
*वे सभी विद्यार्थी जिनका पंजीकरण किसी कारणवश नहीं हो सका है, उन्हें सूचित किया जाता है कि वे 15 मई 2025 से 17 मई 2025 तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।*
*महत्वपूर्ण सूचना: जिन विद्यार्थियों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे तथा उनका नामांकन भी रद्द कर दिया जाएगा।*
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        5