
Vijay Sharma
May 30, 2025 at 11:35 AM
कवर्धा नगर पालिका कार्यालय में आज स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा हेतु पुजारी, आचार्यगणों, कथावाचकों से चर्चा की।
कवर्धा को स्वच्छ रखने, नशा मुक्त करने हेतु कथाओं में यह बात रखने हेतु अपील की। आप कहेंगें तो समाज सुनता भी है और मानता भी है। शॉल और श्रीफल भेंट कर सबको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
❤️
👍
🙏
4