
RTI Activist SahDev
June 6, 2025 at 04:36 AM
*लोक सेवक द्वारा समय पर कार्य न करना, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 255 के तहत एक अपराध है। यह धारा लोक सेवक द्वारा अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करने और जानबूझकर ऐसा करना ताकि किसी को लाभ हो, से संबंधित है।*
*धारा 255*
यदि कोई लोक सेवक अपने आधिकारिक कार्य करते समय जानबूझकर कानूनी निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो यह एक अपराध माना जाता है। इसका उद्देश्य किसी को लाभ पहुंचाना या नुकसान पहुंचाना होता है।
अन्य संबंधित धाराएं:
• धारा 198 और 199: ये धाराएं लोक सेवक द्वारा कर्तव्यों के उल्लंघन से संबंधित हैं और उनके लिए सजा का प्रावधान करती हैं।
*अगर सरकारी कर्मचारी आपका कार्य करने में देरी करता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा सकती है*