खबर ही खबर
May 25, 2025 at 10:01 AM
*हनुमान बेनीवाल की आक्रोश रैली में उमड़ा जनसैलाब, भरी बसों से पहुंचना है जारी !*
जयपुर में आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की युवा आक्रोश रैली आज, विवादित एसआई भर्ती 2021, आरपीएससी पुनर्गठन व अन्य परीक्षाओं में पेपरलीक के खिलाफ लगातार दिखा जा रहा था धरना, आज रैली में उमड़ा भारी जनसैलाब, खचाखच ऊपर-नीचे भरी बसों व गाड़ियों से लोगों का पहुंचना जारी, कई सड़कों पर जाम जैसे बने हालात, टेंट को भी किया जा रहा है बड़ा.