खबर ही खबर
May 25, 2025 at 10:02 AM
*बिजली आपूर्ति ठप्प, लाखों का नुकसान, एक दर्जन से अधिक फीडरों से आपूर्ति बंद, लोग परेशान *
*भयंकर अंधड़ के बाद चली ठंडी हवा गिरे कई पेड़ और पोल, उड़े टीन। बिजली आपूर्ति ठप्प, लाखों का नुकसान, एक दर्जन से अधिक फीडरों से आपूर्ति बंद, लोग परेशान ।*
बीकानेर, लूणकरणसर, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के इलाकों में बीती रात धूल मिट्टी से भरा तेज अंधड़ आया। हवा में मिट्टी घुल गई जिससे अस्थमा मरीजों को परेशानी का अनुभव हुआ। लोगों के घरों में मिट्टी ही मिट्टी हो गई और महिलाओं व घर के सदस्यों ने मिलकर कई घण्टों में सफाई पूरी की। वहीं शहर सहित ग्रामीण इलाकों में खासा नुकसान हुआ है। क्षेत्र में विद्युत पोल गिर गए और छपरे उड़ गए है। शहर सहित गांवों में बिजली गुल हो गई। लोग बिना बिजली के खासे परेशान हो रहे है। वहीं अंधड़ के बाद भी तेज ठंडी हवाएं चलती रही जिससे तापमान में गिरावट आई। बता देवें शनिवार को दिन भर तेज गर्म हवाएं भी चली। हाइवे पर गांव हेमासर के पास, लखासर टोल के पास, आडसर बास में लखोटिया कुएं के पास कई पेड़ टूट कर गिर गए है। वहीं घुमचक्कर सर्किल की रेलिंग भी टूट गयी है।