खबर ही खबर
May 25, 2025 at 11:53 PM
*गुरुग्राम के SHO पर दिल्ली में रेप की FIR:* लेडी एडवोकेट बोली- कॉन्स्टेबल को बाहर भेज रात 3 बजे तक बिठाया, मुझे कहा, जो चाहूं करूंगा हालांकि सेक्टर-50 के एसएचओ सत्यवान ने आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि लेडी एडवोकेट मनगढंत और झूठे आरोप लगा रही है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में लेडी कॉन्स्टेबल से मारपीट का केस दर्ज है। जिससे बचने के लिए उसने ऐसा किया। वहीं दोनों मामलों को देखते हुए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी है। जिसकी अगुआई गुरुग्राम पुलिस की ACP (क्राइम अंगेस्ट वुमन) सुरेंद्र कौर करेंगी।

Comments