RAILWAY RRB RAILWAY NTPC RPF CONSTABLE SI GROUP D GK   ™
RAILWAY RRB RAILWAY NTPC RPF CONSTABLE SI GROUP D GK ™
May 22, 2025 at 06:23 AM
1. हाल ही में भारत और किस देश ने इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन तकनीक पर समझौता किया है? (a) जापान (b) अमेरिका (c) फ्रांस (d) रूस *Answer: b* 2. राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023-24 में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है? (a) 400 करोड़ रुपये (b) 300 करोड़ रुपये (c) 350 करोड़ रुपये (d) 450 करोड़ रुपये *Answer: a* 3. हाल ही में 'भारतीय महिला हॉकी टीम' का नया कोच किसे नियुक्त किया गया है? (a) डेविड जान (b) शरद कुमार (c) जेन फ्लेगन (d) जान रॉबिनसन *Answer: a* 4. आईसीसी द्वारा घोषित टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर कौन बना? (a) बेन स्टोक्स (b) बाबर आजम (c) ऋषभ पंत (d) विराट कोहली *Answer: a* 5. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ‘इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ किसके लिए शुरू की गई है? (a) मनरेगा श्रमिकों के लिए (b) बीपीएल परिवारों के लिए (c) उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के लिए (d) गरीब महिलाओं के लिए *Answer: c* 6. हाल ही में राजस्थान में नशा मुक्ति को लेकर कौन सा अभियान चलाया गया है? (a) नशा भारत छोड़ो अभियान (b) नशा मुक्त राजस्थान अभियान (c) राजस्थान नशा मुक्ति संग्राम (d) जीवन नशा मुक्त अभियान *Answer: b* 7. हाल ही में किस राज्य ने ‘अपना कांगड़ा’ ऐप लॉन्च किया है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) उत्तराखंड (c) असम (d) मिजोरम *Answer: a* 8. राजस्थान का प्रथम महिला पुलिस थाना कहाँ स्थापित किया गया? (a) जयपुर (b) अजमेर (c) कोटा (d) जोधपुर *Answer: a* 9. 'राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल' 2023 की शुरुआत किस स्थान से हुई? (a) जयपुर (b) जोधपुर (c) अजमेर (d) भरतपुर *Answer: a* 10. हाल ही में 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' का आयोजन कहाँ हुआ? (a) बेंगलुरु (b) नई दिल्ली (c) मुंबई (d) अहमदाबाद *Answer: a* 11. प्रधानमंत्री मोदी ने किस शहर में 'एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री' का उद्घाटन किया? (a) वाराणसी (b) बेंगलुरु (c) सूरत (d) कोलकाता *Answer: b* 12. हाल ही में राजस्थान में प्रस्तावित ERCP योजना किस नदी से संबंधित है? (a) चम्बल (b) कालीसिंध (c) माही (d) बनास *_Answer: a_* 13. भारत के किस पड़ोसी देश में हाल ही में राष्ट्रपति का चुनाव हुआ है? (a) नेपाल (b) श्रीलंका (c) भूटान (d) पाकिस्तान *Answer: a*
❤️ 👍 😢 😮 🙏 13

Comments