
SSC CGL CPO MTS CHSL GD JE GK MATH SCIENCE HISTORY GEOGRAPHY ENGLISH CURRENT AFFAIRS LUCENT NCERT GK
June 10, 2025 at 06:46 AM
*◾प्रथम पंचवर्षीय योजना*
*1 अप्रैल 1951 से 31 मार्च 1956 तक*
माडल - *हैराड - डॉमर*
(अर्थशास्ती)
*उद्देश्य* -कृषि का विकास
*कार्य*
* मॉखडा नागल परियोजना (सतलज नदी (PB)]
* हीराकुण्ड बाँध (महानदी (od)]
* दामोदर नदी घाट परियोजना [WB]
→ *सामुदायिक विकास कार्यक्रम* - सामुदायिक विकास कार्यक्रम की अवधारणा *अमेरिका* से ली गई है।
→ भारत में इसकी शुरूमात 20ct 1952 में की गई उद्देश्य सर्वांगीण ग्रामीण विकास करना था इसका
→ *1 जुलाई 1955 की SBI की स्थापना* हुई।
→ प्रथम पंचवर्षीय के दौरान mp के नेपानगर में Newpaper कारखाना की स्थापना की गई।
→इसी दौरान *झारखण्ड में सिंदरी उर्वरक* कारना की स्थापना की गई
→इस पंचवर्षीय योजना में २% का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जबकि 3.1% की प्राप्ति हुई ।
→ *इस प्रकार यह पंचवर्षीय योजना सफल रही*
*द्वितीय पंचवर्षीय योजना*
*समय* 1 अप्रैल 1956 से 31 मार्च 1961
मॉडल -
*Pc महालनॉविस*
उद्देश्य *- तीव्र औद्योगिकरण*
कार्य-
*1 sep 1956 में LIC की स्थापना*
→ *1959 में Ford Foundation का गठन*
→ 1966 में अलीगढ़ से शुरुआत सधन कृषि जिला कार्यक्रम
*Ford Foundation विदेशी कृषि वैज्ञानिको का एक संगठन था। इसका उद्देश्य भारत में कृषिगत उत्पादन को बढ़ाना*
→ *भिलाई स्टील प्लांट (CG) की स्थापना Russia की सहायता से।*
→ *दुर्गापुर स्टील प्लांट (WB) की स्थापना सहायता से। बिट्रेन की सहायता से*
→ *राउरकेला स्टील प्लांट (OD) की स्थापना धर्मनी की सहायता से*
*तृतीय पंचवर्षीय योजना*
*समय* - 1 अप्रैल 1961 से 31 मार्च 1966
*मॉडल* -जान सैण्डे व सुखमय चक्रवती
*उद्देश्य* - आत्मनिर्भरता की प्राप्ति व स्वत: स्फूर्तिवाद अर्थव्यवस्था
→1965 में कृषि कीमत आयोग की स्थापना की गई
→ सन् 1965 में ही FCI (Food Corporation of India). की स्थापना हुई।
जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसका प्रमुख कार्य आपातकालीन स्थिति के लिए अनाज का भण्डारण करना है जिसे *बफर स्टॉफ* कहा जाता हैl
→ निम्न कारणों से तृतीय पंचवर्षीय योजना असफल रही
*1- 1962 में भारत चीन युद्ध*
*2-1965 में भारत पाक युद्ध*
*3-1965 66 में भयंकर सूखा* (Heavy Drought)
→ *लक्ष्य* = 5.6% की रखी गई थी।
→ *प्राप्ति* = २.83%की ही हुई थी।
*योजना अवकाश*
→ *तृतीय पंचवर्षीय योजना के असफल* हो जाने के बाद *चौथी पंचवर्षीय योजना समय से प्रारम्भ नहीं* हुई थी।
→ सरकार 1967-68 के द्वारा तीन वार्षिक योजनाएँ (1966-67, 1968- 69)चलाई गई ।
→ इन तीन वर्ष के समयावकाश को अर्थशास्त्रियों द्वारा *योजना अवकाश* की संज्ञा दी गई
→ योजनावकाश के दौरान भारत में *हरित क्रांति* योजना प्रारम्भ हुई थी।
```पोस्ट पसंद आए तो react ❤️ शेयर जरूर करें```
👍
❤️
❤
🇮🇳
🙏
22