Gk Hindi Notes ™
Gk Hindi Notes ™
May 29, 2025 at 01:28 PM
*╭─────────────╮*   *⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 28 मई 2025 ⚡️* *╰─────────────╯* _*28 May 2025 Current Affairs* ❤️❤️❤️❤️❤️_ 1.*हाल ही में किस राज्य सरकार ने उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 'एक परिवार, एक उद्यमी' योजना शुरू की है?* 🏵️ आंध्र प्रदेश 2.*हाल ही में कहां अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता का 5वांँ दौर शुरू हुआ है?* 🏵️ रोम 3.*हाल ही में कौन-सा राज्य 100% विद्युतीकृत रेल नेटवर्क वाला राज्य बन गया है?* 🏵️ गुजरात 4.*निम्नलिखित में से कौन-सा देश दुनिया में स्ट्रॉबेरी का सबसे बड़ा उत्पादक है?* 🏵️ चीन 5.*हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘राहवीर’ योजना को मंजूरी दी है?* 🏵️ मध्य प्रदेश 6.*हाल ही में किस तारीख को 'विश्व फुटबॉल दिवस' मनाया गया है?* 🏵️ 25 मई 7.*हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोंकण रेलवे के भारतीय रेलवे में विलय को मंजूरी दे दी है?* 🏵️ महाराष्ट्र 8.*हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ______ में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्धाटन किया है।* 🏵️ नई दिल्ली 9.*हाल ही में कहां पंचायत उन्नति सूचकांक संस्करण 2.0 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखन कार्यशाला का आयोजन हुआ है?* 🏵️ नई दिल्ली 10.*निम्नलिखित में से किस शहर में 24 जून 2025 से राष्ट्रपति निकेतन आम जनता के लिए खुल जाएगा।* 🏵️ देहरादून 11.*निम्नलिखित में से किस तारीख को प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्य दिवस' मनाया जाता है?* 🏵️ 28 मई 12.*हाल ही में किस मंत्रालय के अंतर्गत 'SPICED योजना' शुरू की गई है?* 🏵️ वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय 13.*हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ______ से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है।* 🏵️ सीहोर 14.*हाल ही में कर्नाटक सरकार ने किस अभिनेत्री को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?* 🏵️ दीपिका पादुकोण 15.*हाल ही में किस संगठन द्वारा "विश्व पशु स्वास्थ्य की स्थिति" रिपोर्ट जारी की गई है?* 🏵️ WOAH 👉 https://cggkquiz.in/daily-current-affairs-hindi/ ```Please support us by giving a like👍🏼❤️```
❤️ 1

Comments