Indian National Congress

Indian National Congress

1.6M subscribers

Verified Channel
Indian National Congress
Indian National Congress
May 29, 2025 at 06:34 AM
“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबके ध्यान में है कि एयरफोर्स स्टेशन में क्या हुआ? नालायकी होगी इनकी, सोए होंगे ये लोग.. हमारा क्या कसूर है, हमने तो इनको पलकों में बिठा रखा है।” सेना के बारे में ऐसी ओछी बात BJP विधायक रणवीर पठानिया बोल रहे हैं। BJP विधायक का ये बयान बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, हमारी सेना और जांबाज सैनिकों का अपमान है। ये पहली बार नहीं है। इससे पहले BJP के मंत्री विजय शाह और मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा भी हमारे सैनिकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं, लेकिन BJP ने कोई एक्शन नहीं लिया। इस मामले पर BJP को पूरे देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए और रणवीर पठानिया को अपने पद से बर्खास्त करना चाहिए। अगर BJP अपने विधायक रणवीर पठानिया पर कोई एक्शन नहीं लेती है तो इसे नरेंद्र मोदी और BJP की सोच और बयान माना जाएगा।
👍 ❤️ 🙏 🇮🇳 😮 😂 😢 👎 😡 304

Comments