Bihar Board Notes (10 th & 12 th )
Bihar Board Notes (10 th & 12 th )
May 23, 2025 at 09:11 AM
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास हुए सभी विद्यार्थियों की मार्कशीट और प्रमाणपत्र जिला शिक्षा कार्यालयों को भेज दिए गए हैं। अब ये दस्तावेज़ छात्रों को उनके स्कूल/कॉलेज के माध्यम से दिए जाएंगे। क्या लेकर जाएं: ● पहचान पत्र ● एडमिट कार्ड ध्यान रखें: ● दस्तावेज़ लेते समय सभी जानकारियाँ जाँच लें। ● कोई गलती हो तो तुरंत स्कूल से संपर्क करें। नोट: ये सभी प्रमाणपत्र आगे की पढ़ाई, नौकरी या स्कॉलरशिप के लिए जरूरी हैं। समय पर जाकर प्राप्त करें।

Comments