𝟱𝘃𝗮𝗮_𝗰𝗿𝗲𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
𝟱𝘃𝗮𝗮_𝗰𝗿𝗲𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
June 13, 2025 at 07:26 AM
@rashtrapatibhvn महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत गणराज्य, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली @PMOIndia @HMOIndia @CensusIndia @MOMAIndia @UIDAI @NSDL_Depository @RBI @TRAI @cbseindia29 @ciet_ncert @ECISVEEP @ugc_india @AICTE_INDIA @India_NHRC @CMOMaharashtra विषय:"शासकीय प्रपत्रों में जैन जनगणना 2025 में ‘जैन धर्म’ के लिए पृथक कॉलम आवंटन" भूमिका: भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2014 को जारी अधिसूचना में “जैन धर्म” को अल्पसंख्यक धर्म के रूप में मान्यता प्रदान की गई थी। इसके बावजूद, अधिकांश सरकारी प्रपत्रों, शैक्षणिक संस्थानों व प्रशासनिक दस्तावेजों में “जैन” को एक जाति या हिन्दू उपसंप्रदाय के रूप में दर्शाया जा रहा 📌 मुख्य समस्याएं: 1. धार्मिक स्वतंत्र पहचान का हनन हो रहा है। 2. सरकारी योजनाओं में स्पष्ट डेटा की कमी। 3. संवैधानिक अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। 📢 मुख्य मांगें (निवेदन अनुसार): ✅ 1. जनगणना 2025 में “जैन धर्म” के लिए पृथक कॉलम रखा जाए जिससे जनसंख्या आंकड़ों में भ्रम न हो और स्पष्ट पहचान सुनिश्चित हो। ✅ 2. सभी शासकीय दस्तावेजों में “जैन धर्म” को स्वतंत्र धर्म के रूप में दर्शाया जाए जाति प्रमाणपत्र, बैंकिंग, शिक्षा फॉर्म, राशन कार्ड, आधार, वोटर ID आदि में “जैन = जाति” नहीं, “जैन = धर्म” माना जाए। ✅ 3. भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देशित किया जाए कि वे जैन धर्म को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक के रूप में प्रस्तुत करें, और नीति, योजना तथा रिपोर्टों में इसे मान्यता दें। 📚 संवैधानिक व वैज्ञानिक आधार: 📌 अनुच्छेद 25–28 नागरिक को अपने धर्म को मानने, अभ्यास व प्रचार करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। 📌 भारत सरकार की अधिसूचना (2014) जैन धर्म को “राष्ट्रीय अल्पसंख्यक” घोषित किया गया है। 📌 नीतिगत असंगति धार्मिक पहचान के बिना जनगणना या योजनाएं “असंपूर्ण” होती हैं। 🧵 निष्कर्ष: यह मांग न केवल धार्मिक स्वतंत्रता को सशक्त करती है बल्कि संविधान के मूल स्तंभ – न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व – की रक्षा भी करती है। 🔹 राज्य उपाध्यक्ष – भारतीय जैन संगठन, महाराष्ट्र राज्य 🔸 प्रांत उपाध्यक्ष – जैन कॉन्फ्रेंस, महाराष्ट्र 🔸 पूर्व राज्य उपाध्यक्ष – भारतीय जैन प्रकोष्ठ, महाराष्ट्र 🔸 जिला अध्यक्ष – सकल जैन समाज, चंद्रपुर 🔸 अध्यक्ष – श्री वर्धमान, चंद्रपुर महानगर 📅 तारीख: 12 जून 2025 📌 प्रेषक: महेंद्रकुमार विजयचंद मंडलेचा @MahendraMandlecha @MRCOOLINDIAN @jituranoli @FRIENDSCLUBNAC @NareshAjmera17 @1AakashJain https://x.com/5vaa_creations/status/1933423677401338341?t=fJsfRLqwAEEwT8jkMs2fSA&s=19
😮 1

Comments