cliQ India
cliQ India
June 5, 2025 at 10:01 AM
ओवैसी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, कहा “चीन के बिना पाकिस्तान कुछ भी नहीं” AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान, चीन के समर्थन के बिना कुछ भी नहीं है। ओवैसी हाल ही में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा पर गए भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के झूठ और भारत के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान को उजागर किया। ओवैसी ने बताया कि कैसे पाकिस्तान ने चीन की मदद से UNSC में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी प्रस्तावित रिपोर्ट में TRF का नाम शामिल नहीं होने दिया। UNSC ने 25 अप्रैल को हमले की कड़ी निंदा की थी, लेकिन TRF का नाम चीन के विरोध के चलते रिपोर्ट से हटा दिया गया। ओवैसी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को एक पेंटिंग भेंट की, जिसमें भारतीय सेना पर ‘सफल ऑपरेशन’ दर्शाया गया था। लेकिन बाद में सामने आया कि वह पेंटिंग असल में चीन की चार साल पुरानी सैन्य ड्रिल की तस्वीर थी। भारत-पाकिस्तान सीज़फायर पर ओवैसी ने कहा कि यह फैसला पाकिस्तान के DGMO की पहल पर भारत के DGMO द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की अनुमति से हुआ था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले की घोषणा भारत सरकार की बजाय अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट से हुई, जो दुर्भाग्यपूर्ण था। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व BJP सांसद बैजयंत पांडा ने किया, जिसमें अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे।
Image from cliQ India: ओवैसी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, कहा “चीन के बिना पाकिस्तान कुछ भी न...

Comments