
Lohia_college (Ravi)
May 19, 2025 at 12:11 PM
👆👆 *जिनके पास ये msg आया हुआ है*
*P.G. I Semester के सभी रेगुलर/ प्राइवेट विद्यार्थी ध्यान दें।*
*अगर आपने Graduation या अन्य कोई डिग्री कोर्स पिछले वर्षों में इसी विश्वविद्यालय यानी एमजीएसयू, बीकानेर से किया है तो आप नीचे दिए गए Google Form में विश्वविद्यालय द्वारा मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि :-*
*आपका नाम, पिता का नाम, कॉलेज नाम/ कोड और सबसे जरूरी आपके P.G. I सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म के फॉर्म नम्बर व अपना Enrollmemt No. ध्यान पूर्वक भरके सबमिट करें।*
*जिन्होंने इस वर्ष पहली बार एमजीएसयू विश्वविद्यालय में P.G. I सेमेस्टर में फॉर्म भरा है यानी आपने ग्रेजुएशन किसी अन्य यूनिवर्सिटी से की है, उन्हें ये फॉर्म नहीं भरना है।*
_*यदि आप इस विश्वविध्यालय में पूर्व में नामांकित है (आपने आज दिनांक तक इस विश्व विद्यालय से माइग्रेशन प्राप्त नहीं किया है) तथा आपके द्वारा नामांकन/ परीक्षा फॉर्म भरते समय नामांकन नंबर नहीं दिया गया है, तो कृपया फॉर्म में निम्न जानकारी भर कर सबमिट करें - यह आपके परीक्षा परिणाम हेतु आवश्यक है।*_
_*नोट :- केवल पूर्व में नामांकित विद्यार्थी ही फॉर्म सबमिट करें।*_
*https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScJRgHkhUhVaShB8MW9sD03gMWkxqZ1-QAXeFM_7PtxpBN2HQ/viewform*
*Lohia_college ♠️*
