
Islamic Channel
June 2, 2025 at 06:06 PM
खबर बरेली से
बरेली में एक मुस्लिम लड़की ने गैर मुस्लिम लड़के से शादी कर ली थी उसी के साथ रहने लगी अपने मज़हब को छोड़ के
फिर अभी कुछ दिन पहले उसकी बीमारी में मौत हो गई लड़की के घर वाले उसकी मैय्यत को अपने घर ले आए जनाज़े के लिए,मोहल्ले की मस्जिद से जनाज़े वाली चारपाई मंगाई गई तो लोगों ने चारपाई के लिए मना कर दिया,फिर मस्जिद में इमाम को जनाज़े की नमाज़ पढ़ाने के लिए बुलाया गया उन्होंने नमाज़ पढ़ाने से मना कर दिया लोगों ने नमाज़ पढ़ने से मना कर दिया,फिर लड़की के घर वाले दरगाह आला हज़रत पहुंचे मसला मालूम करने के लिए तो वहां के मुफ्तियों ने शरीयत का जो हुक्म है मुरतद के लिए वो बता दिया उसके बाद किसी भी इमाम ने नमाज़ नहीं पढ़ाई,और न ही मोहल्ले के लोग मैय्यत में शामिल हुए आज घर वालों ओर कुछ रिश्तेदारों ने मिल कर ऐसे ही दफन कर दिया,
ये बहुत अच्छा काम हुआ इससे उन लड़कियों को नसीहत मिलेगी जो उनके साथ दोस्ती में हैं या उनके साथ जाने का सोच रही हैं,जब ज़िंदा थी तब भी घर वालों की रुसवाई करवाई और मरने के बाद भी रुसवाई,,,ऐसे ही बायकॉट होना चाहिए इन लोगों का जो किसी के लिए अपना ईमान छोड़ देती हैं
अल्लाह हिदायत दे इन लोगों को
https://chat.whatsapp.com/D3M9OtZVicF61QmNEGCILY