𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
June 11, 2025 at 05:40 AM
1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में होगा बड़ा बदलाव, सिर्फ आधार से ही हो सकेगी बुकिंग नई दिल्ली, 10 जून 2025 रेलवे बोर्ड ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव की घोषणा की है। यह कदम आम यात्रियों को तत्काल योजना का लाभ अधिक पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से देने के लिए उठाया गया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। रेल मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार: 1. आधार आधारित बुकिंग अनिवार्य: 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट और ऐप के माध्यम से Tatkal टिकट केवल आधार से सत्यापित यात्रियों द्वारा ही बुक किए जा सकेंगे। 15 जुलाई 2025 से आधार आधारित OTP सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। 2. ऑनलाइन OTP से ही एजेंट बुकिंग: रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों और अधिकृत एजेंटों द्वारा बुकिंग केवल तभी की जा सकेगी, जब यात्री के मोबाइल पर भेजा गया OTP सत्यापित किया जाए। यह व्यवस्था भी 15 जुलाई 2025 से लागू होगी। 3. एजेंटों पर पहले 30 मिनट बुकिंग पर रोक: अधिकृत एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनटों में टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। • एसी क्लास के लिए: 10:00 AM से 10:30 AM • नॉन-एसी क्लास के लिए: 11:00 AM से 11:30 AM 4. तकनीकी संशोधन और प्रचार-प्रसार: रेलवे की तकनीकी इकाइयाँ CRIS और IRCTC इस नई प्रणाली के लिए ज़रूरी बदलाव समय पर करेंगी। साथ ही इन बदलावों की जानकारी जनसाधारण तक पहुँचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार किया जाएगा। यह कदम Tatkal योजना को अधिक पारदर्शी और आम लोगों के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
🙏 1

Comments