
𝐋𝐚𝐥𝐢𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐌𝐢𝐭𝐡𝐢𝐥𝐚 𝐔𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐭𝐲 ✅
June 11, 2025 at 04:39 PM
*Railway Tatkal Tickets Amendment 2025*
बदलाव क्या हैं?
1. आधार से लिंक जरूरी (1 जुलाई 2025 से):
• 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट सिर्फ आधार से जुड़े यूजर ही बुक कर सकेंगे।
• 15 जुलाई 2025 से टिकट बुक करते समय आधार OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो जाएगा।
2. रेलवे काउंटर या एजेंट से टिकट (15 जुलाई 2025 से):
• यदि आप रेलवे स्टेशन के काउंटर या किसी अधिकृत एजेंट से टिकट लेते हैं, तो आपको भी एक OTP (मोबाइल पर) वेरिफाई करना होगा।
• यह नियम 15 जुलाई 2025 से लागू होगा।
3. एजेंट पर पाबंदी (बुकिंग समय में):
• IRCTC के अधिकृत एजेंट्स बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
• यानी:
• AC क्लास के लिए: सुबह 10:00 से 10:30 तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
• Non-AC क्लास के लिए: सुबह 11:00 से 11:30 तक एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।
• इसका मतलब है कि ये 30 मिनट सिर्फ आम लोगों के लिए आरक्षित होंगे।
