⏰️ Haryana Jobs & News Update ⏰
⏰️ Haryana Jobs & News Update ⏰
May 17, 2025 at 06:53 PM
चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन चलने से हिसार के यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। ट्रेन को शुरू करने के लिए हिसार स्टेशन पर 1.30 बजे कार्यक्रम होगा और दो बजे ट्रेन रवाना होगी। 18 मई से चंडीगढ़ की ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से नियमित चलेगी। हिसार से चंडीगढ़ ट्रेन का टाइमिंग यह ट्रेन रायपुर हिसार से रात 2:25 बजे रवाना होगी और बरवाला (2:43 बजे), उकलाना (2:58 बजे), जाखल (3:40-3:50 बजे), नरवाना (4:20-4:35 बजे), कैथल (5:00 बजे), कुरुक्षेत्र (5:45-6:00 बजे), अम्बाला (7:20-7:30 बजे), चंडीगढ़ (8:55-9:03 बजे), मोहाली (9:16 बजे), रोपड़ (10:26 बजे), नंगल डैम (11:35 बजे), ऊना हिमाचल (11:58 बजे) होते हुए दोपहर 12:40 बजे अम्ब अंदौरा पहुंचेगी। https://whatsapp.com/channel/0029VaHXwcp9mrGgJ0WLxE3i इस तरह वापसी में यह ट्रेन अम्ब अंदौरा से दोपहर 3 बजे चलेगी और ऊना हिमाचल (3:28 बजे), नंगल डैम (4 बजे), रोपड़ (5:02 बजे), मोहाली (6:01 बजे), चंडीगढ़ (6:25-6:35 बजे), अम्बाला (7:25-7:35 बजे), कुरुक्षेत्र (8:15-8:20 बजे), कैथल (8:56 बजे), नरवाना (9:50-9:55 बजे), जाखल (11:15-11:20 बजे), उकलाना (11:56 बजे), बरवाला (12:18 बजे) होते हुए रात 1:05 बजे रायपुर हरियाणा पहुंचेगी।
Image from ⏰️ Haryana Jobs & News Update ⏰: चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन चलने से हिसार के यात्रियों को बहुत लाभ मिलेग...
❤️ 🙏 2

Comments