
D.K COLLEGE DUMRAON +(सुमित्रा महीला कॉलेज डुमरांव)
June 4, 2025 at 06:47 AM
*❗महत्वपूर्ण सूचना ❗*
*✅ स्नातक पास कन्या उत्थान योजना*
*💁♂️पेपेर में छापा गया है स्नातक पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Rs.50000 रूपया के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 माह के अंदर ही शुरू होगा।*
*🌱सत्र 2018-21 बचे वाले ऑनलाइन आवेदन करेंगे।*
*🌱सत्र 2019-22 बचे वाले ऑनलाइन करेंगे।*
*🌱सत्र 2020-23 बचे वाले ऑनलाइन आवेदन करेंगे*
*🌱सत्र 2021-24 के नए छत्राओं सभी आवेदन करेंगे।*
*🆔 ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ काम को कर के रखें पहले से ताकि ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।*
*🗣️फार्म भरने में स्नातक पास मार्कशीट लगेगा मार्कशीट में जो दिक्कत है सही कर लें।*
*🌿आधार कार्ड का जो दिक्कत है आधार कार्ड को सही कर लें।*
*👉बैंक खाता का जो दिक्कत है बैंक खाता को सही कर लें बैंक खाता छात्रा के नाम का होना चाहिए बैंक जा कर NPCI DBT SEEDED करा लीजिए नहीं तो बैंक खाता में पैसा नहीं जाएगा।*
*`✅आवश्यक डॉक्यूमेंट`*
1. स्नातक मार्कशीट
2. पार्ट 3 एडमिट कार्ड
3. आधार कार्ड (मोबाइल नं0 लिंक होना चाहिए)
4. बैंक पासबुक (DBT SEEDED होना चाहिए)
5. आवासीय प्रमाण पत्र
6. मोबाइल नं0 / ईमेल आईडी

👍
🙏
2