
Allahabad University Xpress
June 12, 2025 at 08:26 AM
AU PGAT 2025 : LLB परीक्षा विवरण:
🔰 परीक्षा तिथि:
LLB की प्रवेश परीक्षा 13 जून 2025 को प्रथम पाली में आयोजित होगी।
🔰परीक्षा का मोड:
परीक्षा दोनों मोड(CBT)
ऑफलाइन (OMR)
में कराई जाएगी।
🔰 प्रश्नों की कुल संख्या:
कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे।
🔰अंक वितरण:
प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक, यानी कुल 300 अंक की परीक्षा होगी।
🔰 पेपर का विभाजन:
हिंदी – 25 प्रश्न
अंग्रेज़ी – 25 प्रश्न
सामान्य अध्ययन (GK) – 50 प्रश्न
रीजनिंग और लीगल एप्टीट्यूड (कानूनी जागरूकता) – 50 प्रश्न
🔰 नई विशेषता:
पहली बार कानूनी योग्यता (Legal Aptitude) और तार्किक क्षमता (Reasoning) से जुड़े 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
🔰 अभ्यर्थियों की संख्या:
अब तक 9,000 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।
यह संख्या आगे और बढ़ सकती है, जिससे प्रतियोगिता अधिक होगी।
🔰 पाठ्यक्रम सुझाव:
तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए:
सामान्य अध्ययन और समसामयिक घटनाएं
कानूनी सिद्धांत व संविधान से जुड़ी बेसिक जानकारी
रीजनिंग और लॉजिकल एनालिसिस
हिंदी और अंग्रेज़ी ग्रामर
🔰 परिणाम और दाखिला प्रक्रिया:
परीक्षा के बाद जल्द ही परिणाम घोषित किया जाएगा और मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
गौरव तिवारी ✍️
@TheSocialGaurav
एडमिन - #allahabaduniversity_xpress
👍
❤️
😂
5