
IGNOU HELP MASTER Official
May 18, 2025 at 05:22 AM
IGNOU में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारियां...
1. IGNOU द्वारा टर्म एंड एग्जामिनेशन जून 2025 हेतु फाइनल डेट शीट जारी कर दी गई है... 12 जून, 2025 से ये परीक्षाएं शुरू हो रही हैं... हॉल टिकट कुछ ही दिनों में जारी हो जाएगा...
.
2. स्टडी सेंटर पर असाइनमेंट सबमिट करवाने की अंतिम तिथि अब 31 मई, 2025 है।
.
3. री-रजिस्ट्रेशन (Re-registration) का अर्थ होता है अगले वर्ष में प्रमोट होना... मतलब यदि कोई प्रथम वर्ष में है तो द्वितीय वर्ष में जाने के लिए Re-registration करना होता है.. प्रथम वर्ष के एग्जाम दिए बिना भी आप Re-registration कर सकते हैं...
.
तो Re-registration IGNOU में शुरू हो चुके हैं और आप 30 जून 2025 तक ये कार्य कर सकते हैं...
मतलब अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है...
.
4. जो मित्र ऑनलाइन माध्यम से जून, 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन के एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाये हैं IGNOU उन्हें एक और मौका दे रही है...
आप अपने क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से ऑफलाइन एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं... जिसकी अंतिम तिथि 21 मई, 2025 है...
.
लेकिन विलम्ब शुल्क ₹1100 देना होगा।
.
बाकी रही बात नवीन एडमिशन की तो सत्र जुलाई, 2025 हेतु अभी नवीन एडमिशन शुरू नहीं हुए हैं। परीक्षाओं बाद शुरू होंगे।
More updates join us
https://whatsapp.com/channel/0029Va9zhBGCnA7yjcXHkz2K
👍
❤️
😢
8