
Gaon Junction
June 10, 2025 at 09:11 AM
SPICES EXPORT : भारत के मसाले वैश्विक बाजार में बिखेर रहे अपनी खुशबू, 4.72 अरब डॉलर का रिकॉर्ड मसाला निर्यात
*पूरी खबर पढ़ें*- https://www.gaonjunction.com/kheti-kisani/krishi-vyapar/indian-spices-are-spreading-their-fragrance-in-the-global-market-spice-export-has-created-a-new-record
भारत के मसालों ने न केवल वैश्विक स्तर पर अपनी खुशबू बिखेरी है, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दी है। FY25 में 4.72 अरब डॉलर के रिकॉर्ड निर्यात ने भारत की मसाला शक्ति को दुनिया के सामने पेश किया। जीरा, हल्दी, काली मिर्च और इलायची जैसे मसालों की बढ़ती मांग के साथ, भारत अपने 25 अरब डॉलर मूल्य के मसाला निर्यात के सपने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आइए, इस मसालेदार सफलता की कहानी को करीब से देखें।