G.N. SHASTRI IAS INSTITUTE BY:- G.N. SHASTRI SIR
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 25, 2025 at 03:22 PM
                               
                            
                        
                            प्रीलिम्स तो गया , अब बारी है मैंस तैयार करने की , जिन भी विद्यार्थियों ने अब तक वैकल्पिक तैयार नहीं किया हो ,तो उन्हें तुरंत लग जाना चाहिए। यदि प्रीलिम्स आपका हो जाता हैं तब तो यह सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहेगा ही, और नहीं भी होता है तो अगले वर्ष के लिए भी तो वैकल्पिक करना ही पड़ेगा। इसलिए यह समय है कि आप अगले 6 माह (दिसंबर तक ) में वैकल्पिक बहुत ही अच्छे ढंग से कर लीजिए। 
🟥👉 न्यू बैच मैंने स्टार्ट कर दिया हैं मेरे जिन विद्यार्थियों का प्रीलिम्स हो जायेगा अथवा जिनका पेपर बेहतर रहा है उन्हें भी गाइड तो करुंगा ही साथ में जो नए विद्यार्थी बैच ज्वॉइन करते हैं उन्हें भी अभी से विशेष रूप से गाइड किया जाएगा।
 🟥👉 इसके लिए प्रत्येक सप्ताह में दो दिन लाइव क्लास केवल आंसर इंप्रूवमेंट के लिए होगी। 
🟥👉 बैच की कंप्लीट जानकारी , फीस आदि की जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते है। G.N.SHASTRI SIR 🤙 7879877858