Rojgar With Ankit Update🎖️
June 12, 2025 at 12:34 PM
आज समाज बहुत बुरे समय से गुज़र रहा है
महिलायें करियर के नाम पर अपनी महत्वाकांक्षा की बलि अपने बच्चों को चढ़ा रहीं है
ना बच्चों को ठीक से पाल रहीं हैं
ना उनकी पढ़ाई पर ध्यान देतीं हैं ना उनको कोई संस्कार देती हैं
लड़कियों को पालने की जो सभ्यता एक माँ को होनी चाहिए वो इस पीढ़ी में नहीं है
लड़कियों को पढ़ाई के नाम पर ना घर का कोई काम सिखाया जाता ना खाना बनाना
पूजा पाठ सीखाने को ओल्ड फ़ैशंड समझती हैं
लड़के लड़किया कॉलेज के नाम पर होस्टल्स में क्या करते हैं उसे कोई देखने वाला नहीं है
आज कल ज्यादातर शादियां लड़कियों की नशे की आदत के चलते टूट रहीं हैं
समय से बच्चों की शादी नहीं करतीं
लड़कों की माएँ बहुओं की माँ बनने के चक्कर में अपने बेटों को मरवा रहीं हैं
बहू परिवार की इज़्ज़त होती है उसे परिवार के रीति रिवाज सिखाना सास की जिम्मेदारी है
पर फ़ेमिनिज़्म का कीड़ा देश को खा चुका है
देश की अगली पीढ़ी बर्बाद हो रही है
सोचिए इस से पहले की सब ख़त्म हो जाए
अच्छी माएँ ही अच्छा समाज बनाती हैं 🙏🏻
(मेरी ये पोस्ट मेरी पीड़ा है)
❤️
👍
❤
🙏
😢
🫀
💯
👌
😂
😡
148