A N College Patna
June 12, 2025 at 10:31 AM
स्नातक सेमेस्टर 1 सत्र 2025 - 2029 का विश्वविद्यालय से प्राप्त मेधा सूची (Merit List) पोर्टल पर अपलोड हो गया है। छात्र छात्रा ए एन कॉलेज, पटना के वेबसाइट www.ancpatna.ac.in पर जाकर Student Login (https://cimsstudentnewui.mastersofterp.in/) से Get user id and password से लॉगिन credential प्राप्त कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद महाविद्यालय के नामांकन समिति के पास सभी प्रमाण पत्रों को वेरिफाई कराएं।
विस्तृत निर्देश एवं सूचना कॉलेज वेबसाइट पर उपलब्ध है।
👍
2