Dainik PIDIT MANAV
Dainik PIDIT MANAV
June 3, 2025 at 04:58 PM
*दैनिक पीड़ित मानव न्यूज* (खबरों में सबसे तेज, निष्पक्ष एवं निर्भीक) 03.06.2025 बुलंदशहर ☛ *कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड तो नहीं खैर, डीएम श्रीमती श्रुति ने आज बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर धर्म गुरुओं के साथ की बैठक ।* 1. दी चेतावनी, सड़क पर नहीं होगी नमाज, सार्वजनिक स्थान व खुले में तथा प्रतिबंधित पशुओं की ना करें कुर्बानी, तत्काल गहरे गड्ढे में दफनाए जाए कुर्बानी के अवशेष । 2. जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक, एसएसपी दिनेश कुमार सहित सभी एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी व ईओ भी रहे मौजूद । --------------------------------------------------------- *मोहन हाॅस्पिटल* (A Multi-speciality Hospital) सिविल लाइंस, पुरानी जेल के सामने, बुलंदशहर (सभी मेडी क्लेम पॉलिसी धारकों *ECH व CGHS* के मरीजों के इलाज हेतु मान्यता प्राप्त) *सुविधाएं* : ICU, वेंटीलेटर, इकोकार्डियोग्राफी, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, सभी आप्रेशन- साधारण व दूरबीन द्वारा, सर्जरी, स्त्री प्रसूति रोग आदि । Cont. 9720263387 -------------------------------------------------------- ☛ *जिला अस्पताल के सामने पुराने सिटी कोतवाली परिसर की खाली भूमि पर भूमाफियाओं की नजर,* करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के लिए अपना रहे तरह तरह के हथकंडे, फिलहाल पीडब्ल्यूडी के कब्जे में है उक्त जमीन । ☛ *अचानक जिला कारागार पहुंचे डीएम और एसएसपी, मचा हड़कंप,* दोनों ने किया औचक निरीक्षण, बंदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, नहीं मिली कोई खामियां, जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल व जेलर अशोक कुमार रहे मौजूद । --------------------------------------------------------- *सोने का भाव 03.06.2025* *22 केरैट 916 - 90600 BIS द्वारा दर्ज 6 अंको की विशिष्ट संख्या के साथ । मेकिंग चार्ज*- 8% (725/-प्रति ग्राम) हर आभूषण, हर कलेक्शन पर वापसी*-100% (कोई कटौती नहीं) प्रतिदिन सोने का भाव व आभूषण की कुल कीमत जाने (WHATSAPP)- 9084008867 *L M JEWELLERS* Lalla Babu Chauraha, Bulandshahr -------------------------------------------------------- ☛ *प्रो डॉ अंजलि अग्रवाल अब बुलंदशहर में देंगी अपनी सेवाएं,* प्रदेश सरकार ने उनका बहराइच से बुलंदशहर NREC कालेज खुर्जा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर किया स्थानांतरण, मूलरुप से बुलंदशहर की निवासी हैं डॉ अंजली अग्रवाल । ☛ *एआरटीओ दफ्तर के बाहर एक युवक से कार के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने के नाम पर ठगी,* अंकित भारद्वाज नाम के युवक ने 18475 रुपए हड़पे, ना हुआ नवीनीकरण, ना रुपए हुए वापस, याकूबपुर निवासी राजकुमार ने कोतवाली देहात दर्ज कराई रिपोर्ट । ----------------------------------------------------------- *SAINT MOMINA SCHOOL* (Nursery to XII, Affiliated to CBSE, Delhi) *ADMISSIONS OPEN in CLASS XI* (Science, Commerce & Humanities) ✅ English Medium ✅ Special Coaching for NEET ✅Well Experienced Faculties ✅ Well-established Laboratories ✅ No Admission Fee ✅ Transport Available from Bulandshahr, Khurja, Gulaothi & Sikandrabad *Jainpur, Meerut Road, Bulandshahr* ------------------------------------------------------------ ☛ *खुर्जा जंक्शन क्षेत्र की वृंदावन विहार कालौनी में वहशी ससुर ने बहु के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, गांव सौदा हबीबपुर निवासी एक युवती की चार माह पूर्व हुई थी शादी ।* 1. शादी के तीन दिन बाद ही ससुर ने बहू के साथ की छेड़छाड़, छह मई की दोपहर कमरे में घुसकर दुष्कर्म का किया प्रयास, बहु की तहरीर पर ससुर राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज । ----------------------------------------------------------- शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए *R.N. NIKUNG HALL* (पूर्णत वाटरप्रूफ एवं एयरकंडीशनर) रविन्द्र नाट्यशाला, नुमाईश ग्राउंड, बुलंदशहर *बुकिंग प्रारंभ* शादी-विवाह, सगाई व सभी बड़े प्रोग्रामों के लिए Cont. 9760101000, 9013575655 ------------------------------------------------------------ ☛ *डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही अंडर 19 जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही थी प्रतियोगिता ।* 1. वार्ड सभासद सुखदेव शर्मा ने दी जानकारी, आज फिरोजाबाद और गाजियाबाद मंडल के मध्य खेला गया मैच, संघ के सचिव महेश गुप्ता सहित अमरीश गुप्ता, राजेश शर्मा, अरुण गुप्ता, शिवेंद्र, जहिर मलिक, आदिल मंसूरी आदि रहे मौजूद । -------------------------------------------------------- *Azad Public School* NCR Branch : Khurja Road Bulandshahr City Branch : Kala Aam, Bulandshahr *Admission open* from Classes Xl (Science, Commerce & Humanities) website www.azadpublicschool.com --------------------------------------------------------- ☛ *गैंगस्टर के तीन अलग-अलग मामलों में तीन बदमाशों को दो-दो साल की कैद, एडीजे अष्टम चंद्र विजय श्रीनेत ने दो दो साल के कारावास और 5-5 हजार रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा ।* 1. रामफल, रईस और अजय को सुनाई गई है सजा, डिबाई, स्याना व खुर्जा देहात पुलिस ने उन्हें गैंगस्टर में किया था निरुद्ध, अभियोजन पक्ष से अभियोजक योगेश कुमार ने की पैरवी । ------------------------------------------------------ *अभिनन्दन WATER PARK* Sikandrabad - Bulandshahr Road, Village Chanderu, Cont. 7055599599 *WATER PARK Beat the Heat* THRILLING SLIDES, RAIN DANCE RELAXING WAVE POOL KIDS PLAY AREA, FAMILY FUN *संपूर्ण पारिवारिक व सुरक्षित वातावरण* जिले का एकमात्र वाटर पार्क विश्वस्त्रीय राइड्स के साथ, NCR का सबसे बड़ा वेव पूल, 100% शुद्ध शाकाहारी व्यंजन ------------------------------------------------------- ☛ *कान्हा के जन्मोत्सव पर झूमे भक्त, शीतलगंज स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन धनंजय दास महाराज ने कान्हा के जन्म और लीलाओं का किया वर्णन ।* 1. श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल के 51वें महोत्सव के तहत प्रदीप गोयल के संयोजन में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा, अमित बंसल, पुनीत कौशिक, मुकेश चौहान, महेश रावत, शिखर गोयल आदि रहे मौजूद । ------------------------------------------------------- खुशियों की मिठास बंसल बीकानेर स्वीट्स के साथ *बंसल बीकानेर स्वीट्स* (शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयां) *Special Bhaji Box for Wedding* *Ring Ceremony & Social Gettherings* हमारी ब्राचें अंसारी रोड चौराहा बुलंदशहर विशाल सिनेमा के सामने, कालाआम, बुलंदशहर तहसील चौराहा, गढ़ रोड, हापुड़ -------------------------------------------------------- ☛ *कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भईपुरा से एक नाबालिग किशोरी अगवा,* भट्ठा मजदूर की पुत्री को भट्टे पर काम करने वाला युवक ले गया भगाकर, मामले में किशोरी के पिता ने मुख्य आरोपी रवि समेत पांच लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट । ☛ *बीबी नगर क्षेत्र के गांव खरकाली में घर के सामने झाड़ू लगा रही महिला के साथ मारपीट,* ईट मारकर किया लहुलुहान, मामले में महिला विमलेश के पति जन्म सिंह की तहरीर पर पड़ोसी आकाश, भूषण, जितेंद्र व प्रशांत त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज । --------------------------------------------------------- *ग्लोबल हॉस्पिटल* कचहरी रोड, निकट शनिदेव मंदिर, बुलंदशहर *Dr. Shashank Rousa* MBBS MS (Orthopedic Surgeon) छोटे बड़े सभी प्रकार के फ्रैक्चर, स्पाइन सर्जरी, लिगामेंट सर्जरी, कूल्हा एवम घुटना प्रत्यारोपण (total knee & hip replacement ) सभी प्रकार के ऑपरेशन बहुत कम पैकेज पर । OPD fees 300/- only OPD रोज: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सायं 5 बजे से 7 बजे तक Cont. 9759809000, 7895742002 ---------------------------------------------------------- ☛ *खुर्जा क्षेत्र के गांव हजरतपुर में एक अंतर्जातीय विवाह, 24 वर्षीय युवती ने अन्य जाति के 26 साल के युवक से किया आर्य समाज में विवाह ।* 1. युवती के पिता ने थाने में किडनैप की दर्ज कराई थी रिपोर्ट, उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने युवती की दायर रिट पर युवक की गिरफ्तारी पर लगा दी रोक, बुलंदशहर पुलिस को युवती के वैवाहिक जीवन में दखल न देने के दिए निर्देश । -------------------------------------------------------- *मोहित मुस्कान* मोतीबाग, सिविल लाइन्स, बुलंदशहर Auth. Dealer : LG, LLOYD SAMSUNG, BLUE STAR, Carrier, VOLTAS, Hitachi, DAIKIN, GENERAL, SANSUI, HAIER. *Hanicraft, एंटीक Gift,* बच्चों के *Toys, New Born Babies* के गिफ्ट भी उपलब्ध Cont. 9759696000, 8077132928 --------------------------------------------------------- ☛ *महिला सेल प्रभारी बोबेश धीमान ने चार और निपटाए पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद, दोनों पक्षों को बुलाकर की उनकी काउंसलिंग, मतभेद कराएं दूर, एक साथ रहने को किया राजी ।* 1. महिलाओं ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए दी थी तहरीर, समझौते के बाद महिला सैल से पति के साथ ससुराल के लिए हुई विदा । ---------------------------------------------------------------- *रतन प्रकाश ऑर्थोपेडिक्स* *क्लीनिक एवं आईकेयर सेंटर* आवास विकास कॉलोनी, डीएम रोड, बुलंदशहर Cont. 7417026533 सुविधाएं : 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा, हड्डी व जोड़ के फ्रेक्चर में प्लास्टर व ऑपरेशन की सुविधा, घुटने एवं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण, आंखों में एडवांस फेंको द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन आदि । *डॉ अनुभव शर्मा* *डॉ श्वेता द्विवेदी शर्मा* हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ *आयुष्मान कार्ड धारकों का निशुल्क इलाज* ---------------------------------------------------------------- ☛ *हिंदू समाज के लोगों ने घेरा नरसेना थाना,* गांव चंदियाना से अगवा दलित बेटी की बरामदगी ना होने और गांव करियारी में हनुमान जी की मूर्ति खंडित मामले में कोई कार्रवाई ना होने पर किया रोष प्रकट, अंकित परमार, के प्रसाद, रविंद्र शर्मा, वीरेंद्र लोधी, सुभाष बजरंगी आदि रहे मौजूद । ☛ *कोतवाली देहात क्षेत्र में मोपेड सवार की सड़क हादसे में मौत के मामले में 17 दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट,* 16 मई को गांव चंदेरु निवासी जंगा को अकबरपुर के पास ब्रेजा कार ने मारी थी टक्कर, घटना की मृतक की पुत्रवधू ने दर्ज कराई है रिपोर्ट । -------------------------------------------------------- *अलका मोटल* निकट भूड़ चौराहा, बुलंदशहर (पूर्ण वातानुकूलित रुम, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, बेंकट हॉल कांफ्रेंस हॉल, स्विमिंग पूल, पार्किंग की उचित व्यवस्था, *बड़ा हॉल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था, ओपन एरिया,* 500 लोगों की शादी व सगाई समारोह के लिए खाना सहित जगह की व्यवस्था । Cont. 8449734444, 9319245126 -------------------------------------------------------- ☛ *अचानक खुर्जा पहुंचे डीएम और एसएसपी, मुंडाखेड़ा रोड स्थित तीन मीट फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण, एडीएम और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी साथ रहे मौजूद ।* 1. अलहमद फ्रोजन में 29 मई से बंद पाया गया कटान, मदीना फ्रोजन व लेहम फ्रोजन फूड में मानक के अनुरूप होता मिला कार्य । 2. डीएम ने प्रतिबंधित पशु, तीन माह से कम उम्र, दुधारू व बीमार पशुओं का वध न करने की दी चेतावनी, कहा परिसर में कटान के समय साफ सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान । ----------------------------------------------------- एक हमसफर *HERO* के साथ जिन्दगी भर Passion Pro, Splendor, Deluxe Bike *हीरो* के सबसे पुराने अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर *दुर्गा मोटर्स* निकट नुमाईश ग्राउंड, देहली रोड, बुलंदशहर दूसरी ब्रांच - जीटी रोड, सिकंदराबाद अब *Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटी* भी शोरुम पर उपलब्ध, बुकिंग शुरु । *Harley Davidson 440 Bike Test ride & Booking available.* Cont. No. 9289922504 ---------------------------------------------------- ☛ *ककोड़ क्षेत्र में राणा हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी, सोमवार शाम ड्यूटी समाप्त करके अपने कमरे पर लौट रही थी वह ।* 1. झाझर चौराहे पर बाईक सवार तीन युवकों ने उसके गर्दन पर मारा हाथ, लड़खड़ाकर सड़क पर गिरने पर की अभद्र टिप्पणी, बिहार की रहने वाली है डॉ दिव्या यादव, अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट । -------------------------------------------------- *शुद्धता हमारा विश्वास* स्वाद भी सेहत भी परम देशी घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर दूध पनीर, फिलेवर्ड मिल्क, दही, छाछ, रबड़ी *परम डेयरी लिमिटेड* परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा (बुलंदशहर) ------------------------------------------------------ ☛ *बेटे से मिलने जा रहे दंपति की अरनिया क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत, एटा जिले के गांव वीरवनी निवासी हरीपाल सिंह पत्नी ओमवती के साथ रात्रि में बेटे से जा रहा था मिलने ।* 1. स्विफ्ट डिजायर से जा रहे थे दोनों, अवनेश चला रहा था गाड़ी, गांव मुनी के पास तेज रफ्तार केंटर की टक्कर से कार के उड़ गए परखच्चे, हरीपाल व उसकी पत्नी ओमवती की हो गई मौत, चालक की हालत गंभीर । ------------------------------------------------------ *The Al Karim Chicken Corner* कालाआम, बुलंदशहर Veg & Mughlai Food (Separate family AC Hall available) Arabian Dishes Launch Chicken Items Broast, Leg Crispy, Lollipop Crispy, Strip Crispy, Wings Crispy, Popcorn Crispy, Crispy Burger, Crispy Twister Roll, Peri Peri etc. & All Variety in Momos. Cont. Manager 8923234505 ------------------------------------------------------- ☛ *सिकंद्राबाद क्षेत्र के सिरोधन रोड तिराहे पर फल विक्रेता की जेब में डाका,* दोपहर स्कूटी पर आए बदमाश फल विक्रेता इकबाल से 5000 की नगदी छीनकर हुए फरार, बदमाश ने मुंह पर लगा रखा था मास्क, पुलिस मामले में कर रही जांच पड़ताल । ☛ *गुलावठी क्षेत्र के गांव मोहाना निवासी 50 वर्षीय सतीश कुमार का था वीरखेड़ा गेट के पास मिला शव,* परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर आकर की शव की पहचान, मृतक मानसिक रुप से था कमजोर, दुर्घटना में मौत की जताई जा रही आशंका । ------------------------------------------------------ *DAWAR SHAHJI DAIRY* जीटी रोड, सिकंद्राबाद (बुलंदशहर) *Sweets, Namkeen, Milk Products* *& Eggless Cakes n Cookies* देसी घी से निर्मित एवं छेने की मिठाईयां, लस्सी, खीर, दूध, मावा, पनीर, टिक्की, पनीर पकोड़े, सब्जी कचौरी, छोले भटूरे, नानखटाई आदि । ----------------------------------------------------- ☛ *जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव शेखपुर रौरा में डाका, रविवार देर रात विनीता देवी के घर में घुसे कुछ लोगों ने की लूटपाट, विरोध करने पर घर में अकेली मां-बेटी को बनाया बंधक ।* 1. उतरवा लिए पहने सोने के गहने, जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार, गांव निवासी रविंद्र, देवेंद्र व गांव महमूदपुर के अनुज और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज । -------------------------------------------------------- *लक्ष्मी हाॅस्पिटल* (A Multi-speciality Hospital) NH 1, गंगा नगर, बुलंदशहर *सुविधाएं* : ICU, NICU, HDU, पैथोलाॅजी लैब, 24 घंटे इमरजेन्सी, डायलेसिस, कंपलीट हेल्थ चेकअप, दूरबीन द्वारा सभी छोटे व बड़े आप्रेशन *एक घुटना प्रत्यारोपण मात्र 1 लाख रुपए में* -------------------------------------------------------- ☛ *खुर्जा में जीटी रोड स्थित KLA होंडा शोरुम में आग, सोमवार रात छत पर रखे कबाड़ में लगी आग पलभर में हो गई विकराल ।* 1. गनीमत रही शोरूम का अंदर नहीं पहुंची आग की लपटे, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, बारात की चढ़त के दौरान हो रही आतिशबाजी से जताया जा रहा आग लगने का कारण । -------------------------------------------------------- Pure Veg Restaurant *Hotel RAJ DARBAR* Hotel and Restaurant is a Proudly Vegetarian Restaurant. DM ROAD BULANDSHAHAR Cont. 8006407500 -------------------------------------------------------- ☛ *मथुरा में साईबर ठगों ने डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के नाम से बनाया व्हाट्सएप अकाउंट, प्रोफाइल पर उनकी फ़ोटो लगाकर की ठगी की कोशिश, लोगों को मैसेज भेजकर मांगे रुपए ।* 1. इसकी जानकारी लगने पर डीएम ने रुपए मांगने के मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, की इस तरह के मैसेज के झांसे में न आने और सावधान रहने की अपील । ☛ *पीने के लायक नहीं गाजियाबाद जिले की गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी का पानी, सभी नमूने फेल, सीएमओ ने आरडब्ल्यूए को थमाया नोटिस ।* 1. समाजसेवी गौरव बंसल की शिकायत पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम में गत दिनों भरे थे पानी के सेंपल, नोटिस में पानी की टंकी साफ कराने और क्लोरीन डालकर लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के दिए है निर्देश । ☛ *भारतीय सेना के पूर्व अग्निवीरों को यूपी में नौकरी में सबसे ज्यादा मिलेगा आरक्षण, योगी कैबिनेट ने आज किया यह फैसला ।* 1. अग्निवीरों को पुलिस, पीएसी, घुड़सवार व फायरमैन की सीधी भर्ती में 20% मिलेगा आरक्षण, आयु सीमा में भी तीन साल की दी जाएगी छूट । 2. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी जानकारी, 2026 में आएगा अग्निवीरों का पहला बैच, यूपी का होना चाहिए मूल निवासी रहेगी यह शर्त । ☛ *आगरा यमुना नदी में नहाने गई छह बहने डूबी, चार की मौत,* दो की हालत गंभीर, यमुना नदी पर उन्हीं के परिवार के नहाने गए हुए थे चार भाई, भाइयों ने बहनों को बचाने का किया प्रयास, मगर वह भी लगे डूबने तो बहनों का छोड़ दिया हाथ । ☛ *अमरोहा जिले की आवास विकास कॉलोनी में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के 21 साल के इकलौते बेटे ने की आत्महत्या,* लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ाया, घटना के समय घर पर अकेला था वह, सीए की कर रहा था पढ़ाई, आत्महत्या की वजह नहीं हो पाई है स्पष्ट । *<डब्बू मित्तल>* (सहयोगी रिपोर्टर : अमजद राना, प्रवेन्द्र लोधी, सुरेन्द्र शर्मा, हरीश सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, वाई.एस. सिंह, अनिल गर्ग, मुकुल सिंहल, गौरव बंसल)
👍 2

Comments