
CGPSC BABAJI
May 20, 2025 at 02:39 PM
⭕️ *अमृत भारत स्टेशन योजना*
👉अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के पांच स्टेशनों डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा एवं अंबिकापुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक अधोसंरचनाओं से पुनर्विकसित किया गया है, जिससे नागरिकों को इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
🔹अमृत भारत स्टेशन योजना देश भर में 1275 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए *रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में शुरू* किया गया एक चालू भारतीय रेलवे मिशन है।
🔹उद्देश्य- रेलवे स्टेशनों को बेहतर यात्री सुविधाओं, बेहतर यातायात परिसंचरण, उन्नत साइन बोर्ड के साथ आधुनिक केंद्रों में बदलना है।
🔹 *शुभारंभ -प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशनों के विकास और पुनर्विकास के लिए 6 अगस्त, 2023 को अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया था।*
𝙹𝚘𝚒𝚗👉 @CGPSCBABAJI
https://whatsapp.com/channel/0029VamwqWZ6hENt7Euy5S3y
