
CGPSC BABAJI
May 28, 2025 at 05:32 AM
⭕️ *राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा बस्तर अंचल के गढ़बेंगाल(नारायणपुर) निवासी श्री पंडीराम मंडावी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया*
👉श्री पंडीराम मंडावी को पद्मश्री सम्मान जनजातीय वाद्य यंत्र निर्माण और काष्ठ शिल्प कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
👉पंडी राम मंडावी नारायणपुर जिले के गोंड मुरिया जनजाति के कलाकार हैं।
👉 उनका पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण और लकड़ी की शिल्पकला के क्षेत्र में बड़ा योगदान है। वे 68 साल के हैं और 5 दशकों से बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को न केवल संरक्षित कर रहे हैं, बल्कि उसे नई पहचान भी दिला रहे हैं।
𝙹𝚘𝚒𝚗👉 @CGPSCBABAJI
https://whatsapp.com/channel/0029VamwqWZ6hENt7Euy5S3y
