RPSC RSMSSB ALL EXAMS By Rajeev Chaudhary
RPSC RSMSSB ALL EXAMS By Rajeev Chaudhary
June 14, 2025 at 09:40 AM
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 के कॉकपिट का एक ऑडियो मैसेज सामने आया है. इसके अनुसार उड़ान भरते ही सीनियर पायलट सुमित सभरवाल को आभास हो गया था कि विमान में कुछ न कुछ खराबी डेवलप हो चुकी है. उन्होंने अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एटीसी, को तुरंत डिस्ट्रेस कॉल किया. *उनका मैसेज पांच सेंकेंड का था. उन्होंने कहा, "मेडे ... मेडे ... मेडे ...नो पॉवर ...नो थ्रस्ट ...गोइंग डाउन." बस यही थे उनके आखिरी शब्द. इसके बाद विमान में जो कुछ हुआ, वह तो सबके सामने है.*
😢 ❤️ 8

Comments