Bolnatohai News (Uttarpradesh UP, Noida, Badaun, Bulandshahar, Meerut, Muzaffarnagar, Gaziyabad)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 2, 2025 at 02:41 AM
                               
                            
                        
                            बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में कैंसर के इलाज के बहाने महिला से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता अपने कैंसर पीड़ित पति के लिए देसी दवा लेने बाबा रूपकिशोर मीणा उर्फ कांतिवेश बाबा के पास गई थी। आरोप है कि बाबा ने महिला को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें कीं और जोर-जबरदस्ती की। महिला के शोर मचाने और शिकायत पर बुलंदशहर पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।
https://www.facebook.com/share/v/16ceBGzgPY/