Millat College , Parsa ( Official )
Millat College , Parsa ( Official )
May 20, 2025 at 11:52 AM
आवश्यक सूचना मिल्लत कॉलेज, परसा _____ BA सेमेस्टर -4 (सत्र 2022-26) विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 28.05.2025 से 09.06.2025 तक एवं लेट फाइन के साथ 16.06.2025 तक है | ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर कर निम्न डॉक्यूमेंट्स कॉलेज कार्यालय में दिनांक 17.06.2025 तक जमा करना अनिवार्य है : 1. परीक्षा फॉर्म हार्ड कॉपी (1 - प्रति) 2. सेमेस्टर-3 मार्कशीट (1 - प्रति) 3. सेमेस्टर -3 एडमिशन रशीद (1 - प्रति) 4. जाति प्रमाण पत्र ( अगर जाति का लाभ लिया गया हो तो जाति जमा करना अनिवार्य है, जाति केवल झारखण्ड का ही मान्य होगा ) 5. आधार कार्ड (1 - प्रति) प्राचार्य मिल्लत कॉलेज, परसा
Image from Millat College , Parsa ( Official ): आवश्यक सूचना मिल्लत कॉलेज, परसा  _____ BA सेमेस्टर -4 (सत्र 2022-26) व...
👍 ❤️ 🙏 7

Comments