
विद्युत विभाग ललितपुर
May 28, 2025 at 04:02 AM
सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि ग़ल्ला मंडी से पोषित क्षेत्र सूचना केंद्र के पास 250केवीए व 400 केवीए परिवर्तक से पोषित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति परिवर्तक पर कार्य के चलते 01:30 घंटे के लिए बन्द कि गयी है। जिसे कार्य पूर्ण होते ही सुचारु किया जायेगा। उपभोक्ताओं से सहयोग कि अपील है कृपया धैर्य बनाये रखें।