"Suvichar" "Kohli Bhai"
"Suvichar" "Kohli Bhai"
June 8, 2025 at 03:31 AM
*🙏🌹🙏जय श्री राम 🙏🌹🙏* *👌💥एक खूबसुरत सोच💥👌* *👉बात कड़वी है पर सच है🙏* *👉लोग कहते है तुम संघर्ष, करो हम तुम्हारे साथ है, यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष, की जरुरत ही नहीं पड़ती🙏* *👉इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, लाख निभाओ रिश्ते कोई अपना नहीं होता🙏* *👉गलतफहमी रहती है, थोड़े दिन फिर इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नहीं होता🙏* *👉ठोकरें खाना असफलता नहीं है, हार मानना असफलता है🙏* *👉समझने वाले तो खामोशी भी समझ लेते हैं, ना समझने वाले जज्बातों का भी मजाक बना देते हैं🙏* *👉जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे🙏* *👉दुनियां के रैन बसेरे में पता नही कितने दिन रहना है, जीत लो सबके दिलों को बस यही जीवन का गहना है🙏* *👉कभी हँसते हुए छोड़ देती हैं ये जिंदगी, कभी रोते हुए छोड़ देती हैं ये जिंदगी🙏* *👉ना पूर्ण विराम सुख में ना पूर्ण विराम दुःख में बस जहां देखो वहां अल्पविराम छोड़ देती है ज़िन्दगी🙏* *👉ये जिंदगी प्यार की डोर सजायें रखो दिल को दिल से मिलाये रखो क्या लेकर जाना हैं ज़िन्दगी🙏* *👉साथ में इस दुनिया से मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से रिश्तों को बनाएं रखना ही हैँ ज़िन्दगी🙏* *👉किसी को पूरा करने के लिए हमारा अधूरा होना बहुत जरुरी होता है तो अगर आप अधूरे हैं तो अपने अधूरेपन पर नाज़ करिए 🙏* *👉क्योंकि कभी न कभी आपसे मिलकर कोई न कोई ज़रूर पूरा होगा वही होती है ज़िन्दगी🙏* *👉सुखी वही है जिसे पता चल चुका हैं की पूरे संसार में सुखी कोई भी नही है🙏* *👉चलना छोड़ दिया हमने उन राहों पे, जहाँ रिश्ते के टूटे वादों के टूकड़े चूभते हैं पाँवों में🙏* *👉यदि आप सच और स्पष्ट बोलते हैं तो स्वाभाविक है आपके दोस्त कम होंगे हां मगर जितने होंगे वह लाजवाब होंगे🙏* *🙏आज आपका दिन शुभमंगलमय हो🙏* *🌻🙏🌻सुप्रभात🌻🙏🌻*

Comments