Bihar Help - Jobs & Education Update
Bihar Help - Jobs & Education Update
May 30, 2025 at 11:45 AM
एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2025 राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति! 📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ : 🔹आवेदन प्रारंभ – 02 जून 2025 🔹अंतिम तिथि – 30 जून 2025 🔹प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि – 30 अगस्त 2025 📌 कुल पद – 1250 | विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति हेतु: 1. वरीय उप समाहर्ता – 100 2. वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 79 3. श्रम अधीक्षक – 10 4. अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 03 5. ईख पदाधिकारी – 17 6. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी – 502 7. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 22 8. प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी – 13 9. राजस्व पदाधिकारी – 45 10. प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी – 459 वेतनमान : Level-7 से Level-9 योग्यता : स्नातक (Graduation) 📢 आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अन्य किसी विभाग से रिक्ति प्राप्त होने पर उसे भी इस परीक्षा के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। 📥 ऑनलाइन आवेदन करें : http://bpsc.bihar.gov.in #bpsc #bpsc2025 #bpsc71st #bpscexam #bpscjobs #bihargovtjobs #sarkarinaukri #sarkariexam #governmentjobs #competitiveexams #jobalert
Image from Bihar Help - Jobs & Education Update: एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2025 राज्य सरकार के विभिन्न...
👍 ❤️ 8

Comments