ESIC
May 17, 2025 at 12:35 PM
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (@narendramodi) के दूरदर्शी नेतृत्व तथा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्य एवं खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया (@MansukhMandviya) जी के कुशल मार्गदर्शन में, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सनथनगर, हैदराबाद में नवजात शिशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई। एक दुर्लभ और अत्यंत जटिल हृदय रोग से पीड़ित नवजात शिशु (उम्र 4 दिन) का सफलतापूर्वक कार्डियक इंटरवेंशन किया गया — जो ईएसआईसी के सभी अस्पतालों में अब तक का सबसे कम उम्र का मामला है। हमारी कार्डियोलॉजी टीम की विशेषज्ञता और समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप शिशु अब पूर्णतः स्वस्थ है।
यह मामला असाधारण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
#esic #esichealthcare #esichospitals #esichyderabad #mole #labour #esiccares
❤
❤️
👍
😂
😢
17