ESIC
May 31, 2025 at 08:37 AM
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार !
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 31 मई, 2025 को काला आम्ब, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में 30 बिस्तरों वाले (100 बिस्तरों तक उन्नयन योग्य) अत्याधुनिक ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल न केवल राज्य के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनेगा, बल्कि हिमाचल के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक नई दिशा देगा।
#esichospital #ranchi #jharkhand #mansukhmandaviya #swasthbharat #labourministry #healthcarerevolution
👍
🙏
3