The Muslim
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 26, 2025 at 05:02 PM
                               
                            
                        
                            लोकेशन : जावरा,रतलाम,मध्यप्रदेश
मुस्लिम व्यक्ति का प्रशासन द्वारा जुलूस नहीं निकलने पर आगजनी,गोली मारने,और गला काटने की हिंदू जागरण मंच ने खुली धमकी दी।
मुस्लिम पक्ष का दावा है कि आसिम कुरैशी द्वारा एक व्यक्ति को चाटा मारने के आपसी विवाद को तिलक लगाने का विवाद बताकर सांप्रदायिक रंग दिया गया
जावरा में तिलक लगाकार आने पर चांटा मारने को लेकर हिन्दू जागरण मंच की तरफ से शहर में इतना बवाल मचाया कि बवाल बवाल में हिंदू जागरण मैच के नगर संयोजक और फरियादी ने खुलेआम एक समाज वर्ग याने कि मुस्लिम समाज और समाज की महिलाओं तक को आपत्तिजनक बोल गए। भीड़ के जोश में इन नेता जी ने मुस्लिमों के प्रति सभी नफरत के गुबार निकाल दिए। 
साथ ही इसी जोश में खुलेआम चाकू मारने, गर्दन काटने, आगजनी जैसी घटना करने की बात करते हुए खुलेआम चैलेंज किया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आपसी विवाद को हिन्दू मुस्लिम का रूप दे दिया गया।  हिन्दू जागरण मंच की आड़ में इन नेता जी ने अपने बड़े बोल बोलकर दंगा भड़काने, धार्मिक भावना को आहत और शांति भंग करने वाली हरकत की है। मुस्लिम समाज की महिलाओं तक को आपत्तिजनक बात कही ।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🐖
                                        
                                    
                                        
                                            😡
                                        
                                    
                                    
                                        2