Chhattisgarh Gk & Current Affairs ™
Chhattisgarh Gk & Current Affairs ™
May 24, 2025 at 02:08 PM
*" _वुमन फॉर ट्रीज_ " अभियान* ➤ *अभियान की शुरुआत* मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में "वुमन फॉर ट्रीज" अभियान की शुरुआत की गई है। ➤ *उद्देश्य* इसका उद्देश्य महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। ➤ *अभियान के अंतर्गत योजना* यह अभियान "अमृत योजना 2.0" के तहत नगर निकायों में खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण के माध्यम से संचालित किया जाएगा। ➤ *पौधरोपण स्थल* अभियान में स्कूल, अस्पताल, तालाब, और अन्य सरकारी स्थल शामिल किए गए हैं। ➤ *कार्य करने वाले समूह* महिला स्व-सहायता समूह (Self Help Groups) पौधरोपण का कार्य करेंगी। ➤ *दोहरे लाभ* यह पहल पर्यावरण संतुलन स्थापित करने के साथ-साथ महिलाओं की आजीविका को भी मजबूत करेगी।
❤️ 1

Comments