Stranger
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 14, 2025 at 01:09 PM
                               
                            
                        
                            ये पिछली तस्वीर पर्निया अब्बासी की है जो  ईरान की एक इंग्लिश स्कूल टीचर थीं। कल इस्राइली आतंकवादी हमले मैं इनकी और इनकी मां का क़त्ल कर दिया गया। 
अब कहां हैं वो पाखंडी दोगले लोग जो ईरान की महिलाओं के लिए इंसान मांगते फिरते हैं। क्या वो पर्निया अब्बासी और उनकी मां के लिए आवाज़ उठाएंगे?? या क्योंकि इनका क़त्ल उन्हीं लोगों नेै किया है जो गाज़ा में नस्लकशी कर रहे हैं जिनका ये समर्थन करते हैं तो ये अब भीगी बिल्ली बनकर चुप रहेंगे?? क्योंकि इनका असली चेहरा तो यही है।