
Ekatmita Social Welfare Society ( प्रशासक समिति ®✊🚩 / Prashasak Samiti )
May 26, 2025 at 04:02 AM
चिकेन नेक के नाम पर कूद रहे यूनुस को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर-चिकन नेक- पर भारत को धमकाने पर बांग्लादेश को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भी दो संवेदनशील कॉरिडोर हैं, जो भौगोलिक रूप से कमजोर हैं. सरमा ने उत्तरी बांग्लादेश और चटगांव कॉरिडोर के बारे में जानकारी दी, जिनके अवरुद्ध होने पर बांग्लादेश को गंभीर नुकसान होगा.
🔴सरमा ने साफ कहा कि जिस तरह भारत के पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली यह संकरी पट्टी संवेदनशील है, वैसे ही बांग्लादेश के भीतर भी दो ऐसे ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ हैं जो कहीं अधिक असुरक्षित हैं.
🔴बता दें कि भारत का सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे आमतौर पर चिकन नेक कहा जाता है, 22 से 35 किलोमीटर चौड़ी एक संकरी पट्टी है जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से होकर पूर्वोत्तर भारत को शेष देश से जोड़ती है. इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और सीमाओं के चलते यह हमेशा से रणनीतिक और सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना गया है.
🔴मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, मैं सिर्फ भौगोलिक तथ्य पेश कर रहा हूं, जिन्हें कुछ लोग भूल सकते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की तरह ही बांग्लादेश भी ऐसे भूभागीय दबावों से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. इसलिए, भारत को धमकाने से पहले पड़ोसी देशों को अपने भूगोल की कमजोरियों पर भी ध्यान देना चाहिए.
#chickennech #bangladesh #india #yunus #himantabiswasarma
👍
❤️
20