SahiJankari
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 2, 2025 at 10:31 AM
                               
                            
                        
                            🔴 *जरूरी सूचना – CET 2022 अभ्यर्थियों के लिए* 
👉 आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ अभ्यर्थी जिन्होंने CET 2022 पहले से दिया था, वे अब CET 2025 के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जो कि गलत है।
📌 ऐसे सभी अभ्यर्थियों को चेतावनी दी जाती है कि वे अपनी पुरानी (2022 वाली) रजिस्ट्रेशन डिटेल से ही लॉग इन करके CET 2025 का फॉर्म भरें।
⚠️ यदि किसी अभ्यर्थी ने दोबारा नया फॉर्म भरा, तो उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।
---
📢 Call to Action:
> सभी CET 2022 अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपनी पुरानी रजिस्ट्रेशन डिटेल से लॉग इन करें और नया फॉर्म उसी से अपडेट करें।
यह सूचना अपने सभी दोस्तों व ग्रुप्स में जरूर शेयर करें ताकि किसी का फॉर्म कैंसिल न हो।
🔗 https://onetimeregn.haryana.gov.in
📞 Helpline: 9063493990
https://whatsapp.com/channel/0029Va9kMUN6BIEf87dUlL2M