Patel Artz
June 2, 2025 at 02:32 PM
राजेश वी. पटेल पुत्र श्री वेलाराम जी पटेल धोलेरिया जागीर को क्राइम इन्वेस्टिगेशन बोर्ड ऑफ इंडिया (CIB) में सेंट्रल दिल्ली से जुड़ने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। आपकी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण ने आज आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है। हमें आप पर गर्व है और हम जानते हैं कि आप इस नई ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा और साहस के साथ निभाएंगे। देश की सेवा और न्याय दिलाने के इस रास्ते पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। आपका यह सफर सुरक्षित, सफल और प्रेरणादायक रहे — यही कामना है।
Image from Patel Artz: राजेश वी. पटेल पुत्र श्री वेलाराम जी पटेल धोलेरिया जागीर को क्राइम इन्...
❤️ 🙏 👍 11

Comments