NWREU:हर पल हर कदम आपके साथ
NWREU:हर पल हर कदम आपके साथ
June 15, 2025 at 10:59 AM
आज 15 जून को NWREU महिला विंग की जोनल स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे विभिन्न मंडल, कारखाना, प्रधान कार्यालय की महिला विंग पदाधिकारी साथियो ने भाग लिया और 8 वे वेतन आयोग के संबंध में महिलाओं को सुविधाओ के विषय मे अपने सुझाव दिए। मीटिंग का संचालन सहायक महामंत्री मीना सक्सेना ने किया। मीटिंग को यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर एवं जोनल अध्यक्ष मनोज परिहार ने भी संबोधित किया।
Image from NWREU:हर पल हर कदम आपके साथ: आज 15 जून को NWREU महिला विंग की जोनल स्तरीय वर्चुअल मीटिंग आयोजित की ...
👍 🚩 4

Comments