Asma Kiosk
June 11, 2025 at 04:10 AM
आवेदन की तिथियाँ :
आवेदन प्रारंभ 27 जून 2025
अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025
(रात्रि 11:59 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 रात्रि 11:59 बजे तक
📋 पदों का विवरण :
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लगभग 5670 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार है –
विभाग का नाम पदों की संख्या
राजस्थान उच्च न्यायालय 244
राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर 18
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 16
जिला न्यायालय ( Non-tsp) 4784
जिला न्यायालय ( Tsp ) 237
जिला प्रावधिक सेवा प्राधिकरण ( Non-tsp = DLSA+TLSA+PLA) 348
जिला प्रावधिक सेवा
प्राधिकरण ( Tsp= DLSA+TLSA+PLA) 23
✅ योग्यता/पात्रता (Eligibility Criteria)
🎓 शैक्षिक योग्यता :
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य किसी बोर्ड से 10th कक्षा उत्तीर्ण
देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
🎯 आयु सीमा (01.08.2025 तक ) :
स्तर आयु
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। जो निम्नानुसार है –
Sc/St/Obc/Sbc/Ews पुरुष 5 वर्ष
Sc/St/Obc/Sbc महिला 10 वर्ष
Gen/Ews महिला 5 वर्ष
नागरिकता
भारतीय नागरिक
नेपाल का नागरिक ( भारत सरकार द्वारा प्रदान मान्यता प्रमाण पत्र)
भूटान का नागरिक ( भारत सरकार द्वारा प्रदान मान्यता प्रमाण पत्र)
💻 चयन प्रक्रिया (Selection Process)
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कार्यालय चपरासी / समतुल्य पदों पर चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार सम्मिलित है, जो कि क्रमशः 85 और 15 अंक के होंगे।
सामान्य लिखित परीक्षा 2 घण्टे अवधि की होगी, जिसमें मैट्रिकुलेशन मानक (matriculation Standard) के वस्तुनिष्ठ प्रकार-बहुविकल्पीय प्रश्न निम्नलिखित विषयों के होंगे-
(क) सामान्य हिन्दी
(ख) सामान्य अंग्रेजी
(ग) राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां
लिखित परीक्षा में कुल 85 अंक (प्रत्येक प्रश्न हेतु 1 अंक) होंगे जिनमें सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां हेतु क्रमशः 50. 10 एवं 25 प्रश्न हो सकेंगे। गलत उत्तर हेतु कोई नकारात्मक अकन नहीं होगा।
लिखित परीक्षा ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, कुल रिक्तियों (प्रवर्गवार) के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
नोट – सक्षात्कार हेतु अर्हता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग, दिव्यांग अभ्यर्थियों और भूतपूर्व सैनिकों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 34 अंक और अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 38 अंक प्राप्त करने होंगे। भूतपूर्व सैनिकों की अनुपलब्धता के मामले में न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की अतिरिक्त शिथिलता प्रदान की जाएगी। लिखित परीक्षा में समान अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों के मामले में. आयु में बड़े अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।।
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू / दस्तावेज़ सत्यापन
अंतिम मेरिट सूची
वेतनमान
राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती पद चयानीय उम्मीदवार को दो वर्ष की अवधि तक प्रोबेशनर के रूप में 12400 रूपए फिक्स वेतन के रूप में मिलेगा तत्पश्चात पे मेट्रिक्स लेवल L – 01 के अनुसार पे स्केल रूपए 17700-56200 के हिसाब से वेतन मिलेगा |
🧑💼 आवेदन कैसे करें (How to Apply)
आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएँ
“Recruitment” सेक्शन में जाएँ
आवेदन फॉर्म भरें व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें
Note:- आवेदन शुल्क उम्मीदवार ई मित्र , नागरिक सेवा केंद्र ,नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।
🪙 आवेदन शुल्क :
सामान्य/OBC (क्रीमीलेयर)/SBC( क्रीमीलेयर)/ : ₹650
OBC ( नॉन क्रीमीलेयर)/SBC(नॉन क्रीमीलेयर)/EWS: 550
SC/ST/भूतपूर्व सैनिक : ₹450
दिव्यांगजन: निःशुल्क
👍
1