TEACHING EXAM (DSSSB KVS NVS CTET REET HTET EMRS AND ALL OTHER TEACHING EXAM)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 15, 2025 at 11:28 AM
                               
                            
                        
                            *कुछ साथी जो केन्द्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षक बनने हेतु तैयारी कर रहे हैं उनको NCERT के नवीनतम पाठ्यक्रम से संबंधित कुछ शंकाएं हैं उनके समाधान के लिए ही मैं ये जानकारियां यहां शेयर कर रहा हूँ।* 
.
एक चीज़ आप लोग ये जान लें कि NCERT का पाठ्यक्रम अब परिवर्तित हो चुका है कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक का। अर्थात कक्षा 1 से 8 तक का संपूर्ण सिलेबस परिवर्तित हो चुका है।
.
लगभग प्रत्येक कक्षा की नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें मार्केट में अवेलेबल है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों, सिवाय कक्षा 5 और 8 के... कुछ दिनों में इन कक्षाओं की पुस्तकें भी बाज़ार में उपलब्ध हो जायेगी 
.
@ मैं बात करूं कक्षा 1 और 2 की तो नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार ये पुस्तक चल रही है अब - 
हिन्दी - सारंगी (पुरानी वाली रिमझिम थी)
अंग्रेजी - मृदंग (पुरानी वाली Marigold थी )
गणित - Joyful Mathematics ( पुरानी वाली Maths Magic थी...
.
नोट - कक्षा 1 और 2 में पर्यावरण अध्ययन (EVS) की पाठ्य-पुस्तक का प्रचलन नहीं है। 
.
@ बात करें कक्षा 3 से 5 तक की तो अब नई पुस्तकों के नाम इस प्रकार है -
हिन्दी - वीणा (पुरानी वाली रिमझिम थी)
अंग्रेजी - संतूर (पुरानी वाली Marigold थी )
गणित - Math-Mela (पुरानी वाली Maths Magic थी)
पर्यावरण अध्ययन (EVS) - Our Wonderous World (पुरानी वाली Looking Around Us थी)
.
@ यदि बात करें कक्षा 6 से 8 की तो नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकों के नाम इस प्रकार हैं -
हिन्दी - मल्हार ( पहले वसंत थी)
अंग्रेजी - Poorvi
गणित - गणित प्रकाश 
सामाजिक अध्ययन - समाज का अध्ययन : भारत और उसके आगे।
संस्कृत - दीपकम्
विज्ञान - Curiosity (जिज्ञासा)
.
इसके अलावा कक्षा 6 से 8 में कुछ नवीन पुस्तकें भी जोड़ी गई है सिलेबस में जैसे Arts, Physical Education और व्यावसायिक शिक्षा जैसे विषय।
.
इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस में फिलहाल परिवर्तन नहीं किया गया है सिवाय हटाए गए पाठों के।
.
अधिक जानकारी हेतु NCERT की आधिकारिक वैबसाइट पर विजिट करें ।
.
अब तैयारी हेतु क्या करें ? मेरे अनुसार आपको नवीन तथा पुरानी दोनों पुस्तकों का अध्ययन करना अनिवार्य है क्योंकि संशय वाली स्थिति है KVS वैकेंसी में सिलेबस को लेकर। 
.
तो उचित यही है कि नवीन और ओल्ड सिलेबस दोनों का अध्ययन करें। अभी आप लोगों के पास समय है तब तक आप NCERT से संबंधित अपनी सारी अवधारणाओं को स्पष्ट कर लेवें। *KVS NVS EMRS DSSSB SYLLABUS* - https://t.me/forKVSexam/2849
.
@ इसके अलावा यदि बात करें KVS से संबंधित सूचनाओं की तो NIOS D.El.Ed वाले विद्यार्थियों को भी जल्द ही जॉइनिंग दी जा रही है। 
.
@ नवीन केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना भी जारी है देश में अब केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 1274 हो चुकी है।
-- By Shravan Kumar KVS 
 *Join & Share* - https://whatsapp.com/channel/0029Va8gvx7Fy72BDgJYIf1V
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                    
                                        40