☝️Haqq Ka Daayi (An Islamic Channel)
☝️Haqq Ka Daayi (An Islamic Channel)
June 11, 2025 at 12:38 PM
🎍﷽ 🎍 *❥ निकाह ❥* *⚄ पार्ट -66 ⚄* *⇰_जहेज़ देने से विरासत ख़त्म नहीं होती :-* ∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞≅∞ *✪_ अगर मुहब्बत की वजह से जहेज़ दे रहे हैं तो ज़रा गोर करें बहुत क़ीमती बात है, अगर मुहब्बत की वजह से बेटी को दे रहे हैं तो बेटियों को जायदाद में क्यों शरीक नहीं करते? अपनी तिजारत में, कारख़ानो में, मकानों में, ज़रई ज़मीन में से कुछ हिस्सा दें अपने साथ शरीक कर लें तो इसमें बेटी का फ़ायदा है लेकिन लोग ऐसा नहीं करते बल्कि उनकी कोशिश होती है कि बेटी को जायदाद में शरीक ना करें जायदाद सिर्फ बेटों की रहे _,'* *✪__दावे मुहब्बत के और कोशिश ये कि जायदाद में से बेटी को कुछ ना मिले, बस कुछ कपड़े दे दिए और सोफे कुर्सियां दे दिए और बस खुश कर दिया बेटी को, अरी मेरी बेटी! तुझसे इतनी मुहब्बत है कि तेरी मुहब्बत में तो हम मरे जा रहे हैं, उसे थपकियां दे दे कर खुश कर रहे हैं, सोचिए! ज़रा गौर से कि अगर मुहब्बत है तो बेटियों को जायदाद से मेहरूम क्यों करते हैं?* *✪_ एक मसला और समझ लेना चाहिए कि बहुत से लोग ये कहते हैं कि हमने जो बेटी को जहेज़ दे दिया उसके बाद विरासत में उसका हक़ नहीं रहा क्योंकि हमने नियत की थी के ये जो कुछ उसे दे रहे हैं ये विरासत का हिस्सा है,* *✪_ ये भी गलत है आप उसे जहेज़ में कितना ही दे दें मगर विरासत का हिस्सा जो कि शरीयत ने मुकर्रर कर दिया वो पूरे का पूरा मोजूद है, जहेज़ देने से बेटी मेहरूम नहीं होती, लोग समझते हैं कि अपनी जिंदगी में उसे इतना दे दिया तो अब विरासत में उसका हिस्सा नहीं रहा, ये बिल्कुल गलत है, जिंदगी में विरासत जारी नहीं होती किसी को कितना ही दे दें वो उसके लिए हिबा है, विरासत तो जारी होगी मरने के बाद, मगर मरने का ख्याल तो आज कल मुसलमान को आता ही नहीं, ये समझता है कि मरेगा ही नहीं, अल्लाह ताला इन्हें अक़ल अता फ़रमाये,* *⇲ अगला पार्ट-67 🔜 इंशा अल्लाह ता'ला,* *↳® इज़्दवाजी ज़िंदगी के शरई मसाइल* https://whatsapp.com/channel/0029VaoQUpv7T8bXDLdKlj30 *👆🏻 वाट्स एप चैनल फाॅलो Follow कीजिए _,* *▍✿ ✒ तालिब ए दुआ ✧* *▍✧ हक़ का दाई ✧* ▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔ http://haqqkadaayi.blogspot.com *👆🏻हमारी अगली पिछली सभी पोस्ट के लिए साइट पर जाएं ,* https://chat.whatsapp.com/E5mIxTIuH6ZCelS7wTwmAD *👆🏻वाट्स एप पर सिर्फ हिंदी ग्रुप के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए _,* https://t.me/haqqKaDaayi *👆🏻 टेलीग्राम पर हमसे जुड़िए_,* ▉

Comments