Shri Vishwanath Group of Institutions
Shri Vishwanath Group of Institutions
May 23, 2025 at 02:46 PM
विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट/गाइड : डॉ. वेद प्रकाश सिंह भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर-प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट, महानगर, लखनऊ के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय डी.एल.एड. (बी.टी.सी.) स्काउट-गाइड प्रशिक्षण श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज कलान एवं शिवव्रत सिंह शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, अर्गूपुर कला, जौनपुर सामूहिक प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर सभी प्रशिक्षुओं ने आज तंबू निर्माण, रंगोली निर्माण, भोजन - मुख्य रूप से चोखा और बाटी बनाकर पूरे संस्थान परिवार का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वेद प्रकाश सिंह (प्रबंध निदेशक, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान) श्री शशि प्रकाश सिंह (प्रबंधक, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज, कलान) श्री अतुल कुमार सिंह (प्रशासनिक अधिकारी, श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस कलान) विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मनोज कुमार सिंह , प्राचार्य, श्री विश्वनाथ पी.जी. कॉलेज कलान डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह , प्राचार्य, पार्वती महाविद्यालय कलान डॉ. आशुतोष सिंह, प्रधानाचार्य, श्री विश्वनाथ इण्टर कॉलेज, कलान श्री वैभव प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य, श्री विश्वनाथ प्राइवेट आई.टी.आई.कलान श्री डी. पी. सिंह , प्रवक्ता, श्री विश्वनाथ इण्टर कॉलेज, कलान श्री रुद्र प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य, शिवव्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी एवं संस्थान के प्राचार्य रवींद्र सिंह ,प्रवक्ता विभव सिंह, के. के. सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, रमेश कुमार राजभर, सुजीत त्रिपाठी, राधेश्याम बिन्द, के साथ-साथ संस्थान परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। स्काउट गाइड-प्रशिक्षक: श्री गौरव सिंह, ए. एल. टी., जिला संगठन आयुक्त स्काउट, सुल्तानपुर महेंद्र कुमार वर्मा , प्री. ए. टी., ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, सुल्तानपुर नीतेश कुमार प्रजापति , एच. डब्ल्यू. बी., ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, जौनपुर अम्बुज सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, जौनपुर ने बताया कि इस पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, बायाँ हाथ मिलाना, इतिहास, संगठन, प्राथमिक सहायता, संकेत वार्ता, टेंट पिचिंग, कैंप फायर, ड्रिल, के साथ-साथ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें लीडर सतीश शर्मा, अजीत अग्रहरि, मयंक, सुदर्शन ने मिलकर अतिथि के सामने प्रदर्शन किया। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid025dgDGD7hqba7PcQtAd4RQU191LbZQhu7ewZw4T1cQpZ73gknbbXMu7GxEwYRjhSvl&id=100083421485193&mibextid=CDWPTG
Image from Shri Vishwanath Group of Institutions: विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट/गाइड : डॉ. वेद...

Comments