Tech_&_CSC_Support
Tech_&_CSC_Support
June 16, 2025 at 03:59 AM
*स्नातक सेमेस्टर-II सत्र 2024-28 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी.* *➥ स्नातक सेमेस्टर -II सत्र 2024-28 एडमिट कार्ड में रजिस्ट्रेशन कार्ड से विषय नहीं मिल रहा है या किसी प्रकार की त्रुटि है तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में आज आवेदन दे सकते हैं। फिर उसका एडमिट कार्ड सुधार हो जाएगा.* *➥ स्नातक सेमेस्टर -II सत्र 2024-28 के सभी छात्र छात्राओं आज अपने महाविद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर एवं मोहर अनिवार्य रूप से करवा ले नहीं तो परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया जाएगा।* > *नोट :* सभी छात्र छात्रा अपना एडमिट कार्ड को परीक्षा प्रोग्राम से मिला ले।

Comments